Holy scriptures

Saturday, May 30, 2020

True knowledge

#कबीरपरमेश्वर_सशरीर_सतलोक_गए
पूर्ण परमात्मा धरती पर सशरीर आते हैंऔर  सशरीर ही वापस जाते हैं।

 विस्तार से जानने के लिए देखिए साधना चैनल 7:30pm
मगहर में परमात्मा का चमत्कार!
कबीर परमेश्वर जी के अद्भुत चमत्कार जैसे अकाल से बचाना, सूखी आमी नदी बहाना, सशरीर सतलोक जाना आदि देखकर तथा उनके‌ द्वारा दिए तत्वज्ञान का‌ अनुसरण करके मगहर के सर्व हिंदू-मुसलमान आज भी विशेष प्रेम से रहते हैं।
कबीर परमात्मा द्वारा शिवजी के श्राप से सूखी नदी में जल बहाना
मगहर में पहुंचते ही परमात्मा कबीर जी ने जब बहते पानी में स्नान करने की इच्छा जताई तो बिजली खां ने कहा कि यहां एक आमी नदी है जो शिवजी के श्रार से सुखी हुई है 
मगहर मे सूखी नदी मे पानी बहाना मगहर के समीप एक आमी नदी बहती थी,
वह भगवान शंकर जी के श्राप से सूख गई थी,
पूर्ण ब्रह्म कबीर साहेब जी ने उसी समय अपनी शक्ति से उसमे पानी भर चलाया,
वो आमी नदी आज भी प्रमाण के तौर पर बह रही है ।

Visit: http://www.jagatgururamoalji.org/
Location:-Bundi, Rajasthan 323001, India

🔴🔴अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखे जगत गुरु रामपाल जी महाराज जी के मंगल प्रवचन साधना tv पर रात्रि 7:30 से 8:30  तक।

No comments:

Post a Comment

कबीर साहिब का जीवन

परमेश्वर कबीर बन्दी छोड़ जी का धरती पर अवतरण सन् 1398 विक्रमी संवत् 1455 ज्येष्ठ मास पूर्णमासी (शुद्धि) को काशी शहर के बाहर ‘‘लहर तारा‘‘ नामक...