Holy scriptures

Wednesday, May 13, 2020

How will the treatment of life-threatening diseases

#सतभक्ति_से_दुख_दूर
 सत भक्ति से कैंसर जैसी लाइलाज बीमारियां भी दूर हो रही है आप भी सतभक्ति  करें और अपने जीवन के दुखों से छुटकारा पाएं
अधिक जानकारी के लिए 
देखिये साधना tv 7:30 pm से 
परमात्मा की सतभक्ति मर्यादा में रहकर करने से कैंसर, एड्स जैसी बीमारी भी ठीक होती हैं।
आज तक सभी संत महंत मंडलेश्वर ने यही कहा कि "कर्म तो भोगने ही पड़ेंगे"
विचार करे जब कर्म भोगने ही है तो भक्ति करने का क्या उदेश्य है ?
सच यह है कि वेद कहते है "परमात्मा पाप कर्म को भी काट देता है"और उस परमात्मा की भक्ति इस समय केवल SaintRampalJiMaharaj ही दे रहे हैं
सतभक्ति करने से इस दुःखों के घर संसार से पार होकर वह परम शान्ति तथा शाश्वत स्थान (सनातन परम धाम) प्राप्त हो जाता है (जिसके विषय में गीता अध्याय 18 श्लोक 62 में कहा है) जहाँ जाने के पश्चात् साधक फिर लौटकर संसार में कभी नहीं आता।
सत भक्ति करने से लाइलाज बीमारी से छुटकारा पूर्ण मोक्ष मिल सकता है पूर्ण परमात्मा की भक्ति से ही संभव है
सतभक्ति करने वाले की पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है।
- ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5, सुक्त 163 मंत्र 1 - 3

सतभक्ति लाभ👇
 पूर्व जन्मों के पाप कर्मों से अत्यधिक दुख सहन करना पड़ता है और पूर्ण परमात्मा की सद्भक्ति से यही पाप कर्म नष्ट हो जाते और पूर्ण सुख मिलता है 👇👇

गेर सरकारी संस्थाओं ने की मदद


राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि चार अप्रैल को गठित 'हैप्पी टू हेल्प' कार्य बल पुलिस और स्थानीय गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की मदद से करीब 90 बुजुर्ग परिवारों तक पहुंचा है. इसने उन्हें भोजन, दवा और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई है

गरीबों की मदद


बहुत से लोग गरीबो की मदद के लिए आगे आये है।गरीबो को राशन बाटा गया खाना दिया गया।फ्री मश्क बाटे गए।फ्री सब्जियां दी गयी। लोगो को अपने घर भीजवाया गया




कैसे होगा सुधार

भारत को हमेशा से ही एक भगति के लिए जाना जाता है। बीमारियों से लड़ने के लिए हमें भी भगति करना जरूरी है। भगति से ही मानव का कल्याण होता है।संत रामपाल जी के अनुयायियों ने लोगो को रहने की जगह दी फ्री खाना खिलाया गया व राशन बाटा गया। संत रामपाल जी महाराज जी की कृपा से भगतो ने जाम कर सेवा की। जो संत लोगो के नशे छुड़ाते है,अभी तक हजारो दहेज मुक्त शादिया कराई,हमेशा लोगो का भला किया सरकार ने उस संत को जेल में दाल दिया। सैट भगति बताना गलत नही।आज के समय मे सब अपना अच्छा बुरा जानते है पढा लिखा समाज है अपने सत गर्न्थो के अनुसार भगती कर के लाभ उठा रहे है।संत रामपाल जी महाराज जी से नाम लेने से ही लोगो की लाइलाज बीमारी भी खत्म हो रही है
Visit:

http://www.jagatgururamoalji.org/
Location:-Bundi, Rajasthan 323001, India

🔴🔴अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखे जगत गुरु रामपाल जी महाराज जी के मंगल प्रवचन साधना tv पर रात्रि 7:30 से 8:30  तक।

No comments:

Post a Comment

कबीर साहिब का जीवन

परमेश्वर कबीर बन्दी छोड़ जी का धरती पर अवतरण सन् 1398 विक्रमी संवत् 1455 ज्येष्ठ मास पूर्णमासी (शुद्धि) को काशी शहर के बाहर ‘‘लहर तारा‘‘ नामक...