Holy scriptures

Wednesday, May 6, 2020

सतभक्ति से मोक्ष   मानव जीवन में सतभक्ति नहीं की तो परमात्मा के विधान अनुसार चौरासी में महाकष्ट उठाना पड़ता है। सतभक्ति पूर्ण सन्त ही बताते हैं।जन्म मरण के चक्र से छूटने के लिए भक्ति ज़रूरी है।   सच्ची भक्ति अपनाएं, मोक्ष कराएं।सतभक्ति से जीवन सुखीभक्ति करने से आने वाली आपदाएं दूर होती हैं।   सतभक्ति से इंसान इस जीवन में भी सुखी रहता है व उसको मृत्यु के पश्चात भी सही ठिकाना मिल जाता है।भक्ति करने से आने वाली आपदाएं दूर होती हैं।

2 comments:

  1. मोक्ष प्राप्त करने के लिए सच्ची भक्ति ज़रूरी है।

    ReplyDelete

कबीर साहिब का जीवन

परमेश्वर कबीर बन्दी छोड़ जी का धरती पर अवतरण सन् 1398 विक्रमी संवत् 1455 ज्येष्ठ मास पूर्णमासी (शुद्धि) को काशी शहर के बाहर ‘‘लहर तारा‘‘ नामक...