Holy scriptures

Thursday, May 14, 2020

Resurgence of india

भारत की शिक्षा परंपरा विश्व मै प्राचीनतम और श्रेष्ठतम रही है| गुरुकुल, आश्रम विधापीठ एवं छोटे छोटे प्राथमिक विधालयों मै जीवन का सर्वतोमुखी विकास होता था और व्यक्ति का तथा राष्ट्र का जीवन सुख, समृध्धि, संस्कार एवं ज्ञान से परिपूर्ण होता था| विश्व भी उससे लाभान्वित होता था| इन विधाकेन्द्रो का आदर्श लेकर पुनरुत्थान विधापीठ कार्यरत होगा|भारत के पुनरुत्थान हेतु आयोजित होने वाले उस तीन दिवसीय बौद्धिक उद्यम की सुगबुगाहट सुनाई पडने लगी है , जो वास्तव में भारत की भवितव्यता के आकार लेने की आहट है । जी हां ! वही भवितव्यता, जिसे महर्षि अरविन्द व युग-ऋषि श्रीराम शर्मा आचार्य ने चेतना के सर्वोच्च स्तर पर जा कर अपनी-अपनी दिव्य-दृष्टि से काल के भावी प्रवाह का अवलोकन कर वर्षों पूर्व ही उदघाटित कर रखा है कि २१वीं सदी का प्रथम दशक बीतने के साथ ही भारतीय ज्ञान-विज्ञान का नवोन्मेष आरम्भ हो जाएगा और फिर आने वाले दशकों में भारत अपनी समस्त सांस्कृतिक-आध्यात्मिक समग्रता के साथ सारी दुनिया पर छा जाएगा तथा सम्पूर्ण विश्व-वसुधा का नेतृत्व करेगा
भारत के पुनरुत्थान को शासनिक आकार देने के बावत सुनियोजित उस गुरुकुल-सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु वेद-विदित शिक्षा-दर्शन से युक्त देश-विदेश के १५ गुरुकुलों की एक समिति बनायी गई है । किन्तु उस पूरे कार्यक्रम का उत्प्रेरक आख्यान अहमदाबाद के सबरमति-स्थित हेमचन्द्राचार्य संस्कृत पाठशाला नामक ‘गुरूकुलम’ से जुडा हुआ है, जो प्राचीन भारतीय शिक्षा-पद्धति की एक ऐसी अभिव्यक्ति है , जहां बच्चों को ‘महामानव’ और ‘अतिमानव’ बनाने का प्रयोग चल रहा हैभारत के उस प्राचीन ज्ञान-विज्ञान के उन्नयन-संवर्धन का मार्ग प्रशस्त होगा, जिस पर चलते हुए यह राष्ट्र कभी परम वैभव को प्राप्त किया हुआ था और आगे भी उसी मार्ग से उस अवस्था को प्राप्त कर सकता है । साथ ही यह भी कि उपरोक्त ‘ऋषि-द्वय’ की उदघोषाओं के अनुसार भारत के पुनरुत्थान की सूक्ष्म योजनाओं को स्थूल आकार देना , हमारे देश के राजनीति-नियंताओं की प्राथमिकताओं में शामिल हो कर रहेगा ।

कैसे होगा भारत का पुनरुत्थान


भारत फिर से सोने की चिड़िया होगा।
Saint Rampal Ji Maharaj जी के नेतृत्व में अब वो समय आ गया है 
देश में सत्ययुग का  पुनरुत्थान होगा। भारतवासी सुख का जीवन जीऐंगे।एक अधेड़ उम्र का सायरन भारत ही नहीं सारी पृथ्वी पर स्वर्ण युग लेकर आएगा और सनातन धर्म का पुनरुत्थान करेगा।
Saint Rampal Ji Maharaj सभी धर्मों को एक करके सभी देशों को आपसी भाईचारे से रहना सिखाएंगेठहरो स्वर्ण युग आया रहा है। एक अजोड़ महासत्ता अधिकारी भारत ही नहीं सारी पृथ्वी पर स्वर्ण युग लाएगा और अपने सनातन धर्म का पुनरुत्थान करके यथार्थ भक्ति मार्ग बताकर सर्वश्रेष्ठ हिन्दू राष्ट्र बनाएगा।


Visit:http://www.jagatgururamoalji.org/
Location:-Bundi, Rajasthan 323001, India

🔴🔴अधिक जानकारी के लिए आप साधना टीवी पर रात्रि 7:30 से 8:30 तक सत्संग जरूर सुने तथा अनमोल पुस्तक ज्ञानगंगा मंगवाए तथा जीने की राह पुस्तक भी आप मंगवा सकते हैं इसे पढ़कर आप इस तत्वज्ञान को समझ सकते हैं तथा निशुल्क नाम दीक्षा लेकर अपना कल्याण करवा सकते हैं

No comments:

Post a Comment

कबीर साहिब का जीवन

परमेश्वर कबीर बन्दी छोड़ जी का धरती पर अवतरण सन् 1398 विक्रमी संवत् 1455 ज्येष्ठ मास पूर्णमासी (शुद्धि) को काशी शहर के बाहर ‘‘लहर तारा‘‘ नामक...