भारत के पुनरुत्थान को शासनिक आकार देने के बावत सुनियोजित उस गुरुकुल-सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु वेद-विदित शिक्षा-दर्शन से युक्त देश-विदेश के १५ गुरुकुलों की एक समिति बनायी गई है । किन्तु उस पूरे कार्यक्रम का उत्प्रेरक आख्यान अहमदाबाद के सबरमति-स्थित हेमचन्द्राचार्य संस्कृत पाठशाला नामक ‘गुरूकुलम’ से जुडा हुआ है, जो प्राचीन भारतीय शिक्षा-पद्धति की एक ऐसी अभिव्यक्ति है , जहां बच्चों को ‘महामानव’ और ‘अतिमानव’ बनाने का प्रयोग चल रहा हैभारत के उस प्राचीन ज्ञान-विज्ञान के उन्नयन-संवर्धन का मार्ग प्रशस्त होगा, जिस पर चलते हुए यह राष्ट्र कभी परम वैभव को प्राप्त किया हुआ था और आगे भी उसी मार्ग से उस अवस्था को प्राप्त कर सकता है । साथ ही यह भी कि उपरोक्त ‘ऋषि-द्वय’ की उदघोषाओं के अनुसार भारत के पुनरुत्थान की सूक्ष्म योजनाओं को स्थूल आकार देना , हमारे देश के राजनीति-नियंताओं की प्राथमिकताओं में शामिल हो कर रहेगा ।
कैसे होगा भारत का पुनरुत्थान
भारत फिर से सोने की चिड़िया होगा।
Saint Rampal Ji Maharaj जी के नेतृत्व में अब वो समय आ गया है
देश में सत्ययुग का पुनरुत्थान होगा। भारतवासी सुख का जीवन जीऐंगे।एक अधेड़ उम्र का सायरन भारत ही नहीं सारी पृथ्वी पर स्वर्ण युग लेकर आएगा और सनातन धर्म का पुनरुत्थान करेगा।
Saint Rampal Ji Maharaj सभी धर्मों को एक करके सभी देशों को आपसी भाईचारे से रहना सिखाएंगेठहरो स्वर्ण युग आया रहा है। एक अजोड़ महासत्ता अधिकारी भारत ही नहीं सारी पृथ्वी पर स्वर्ण युग लाएगा और अपने सनातन धर्म का पुनरुत्थान करके यथार्थ भक्ति मार्ग बताकर सर्वश्रेष्ठ हिन्दू राष्ट्र बनाएगा।
Visit:http://www.jagatgururamoalji.org/
Location:-Bundi, Rajasthan 323001, India
🔴🔴अधिक जानकारी के लिए आप साधना टीवी पर रात्रि 7:30 से 8:30 तक सत्संग जरूर सुने तथा अनमोल पुस्तक ज्ञानगंगा मंगवाए तथा जीने की राह पुस्तक भी आप मंगवा सकते हैं इसे पढ़कर आप इस तत्वज्ञान को समझ सकते हैं तथा निशुल्क नाम दीक्षा लेकर अपना कल्याण करवा सकते हैं
No comments:
Post a Comment